टी ए पी एलुमिनी एसोसिएशन के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अच्छी पहल।

गोमो। तोपचांची के टी ए पी एलुमिनी एसोसिएशन के पूर्ववर्ती सफल आईएएस सैलेश चौरसिया, डीआईजी तफसीर इकबाल, डीएसपी बैधनाथ प्रसाद के प्रेरणा से सनातक पास अभ्यर्थियों के लिए एक निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर एक संस्थान का सुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टी ए पी एलुमिनी एसोसिएशन के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण संस्कारयुक्त निशुल्क शिक्षा अभियान के तहत शुभारंभ की गई इस संस्थान के तहत झारखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा, महिला परवेक्षिका परीक्षा एवं आगामी सभी प्रतियोगिता परिक्षाओं की पूर्ण तैयारी कराई जाएगी। कार्यक्रम के बीच में आईएएस सैलेश चौरसिया ने वीडीओ कांफ्रेसिंग के मध्यम से जुड़कर मौजूद छात्रों को प्रोत्साहित किया । इस संबंध में टी ए पी एलुमिनी एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया की तोपचांची एक ग्रामीण परिवेश वाला क्षेत्र है और यहां की छात्र संसाधन और मार्गदर्शन के अभाव में आगे नहीं आ पाते हैं। एसोसिएशन का उद्देश्य है की आगामी पीढ़ी के छात्र – छात्राओं के लिए बिना शुल्क के ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के एक बेहतरीन परिवेश और सारी सामग्री उपलब्ध कराई जाए जिससे इस क्षेत्र के बच्चे सफल होकर अपने इलाके का नाम रौशन कर सके।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीओ रूपेश कुमार, इंस्पेक्टर एसके झा, मुमताज आलम, हेमेंद्र महतो, तुलसी महतो, भूत पूर्व सैनिक उत्तम कुमार, मो फकरुद्दीन, कनक कांति मेहता, शकील तारा, रविन्द्र महतो, मंटू सर, सपन दत्ता सहित दर्जनों मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment