डॉ भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर ही शोषण मुक्त समतामूलक समाज का निर्माण किया जा सकता है- दीप नारायण सिंह

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मतारी चकटांड में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मुकुल रविदास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इस के अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बताए मार्ग पर चलकर ही शोषण मुक्त समतामूलक समाज का निर्माण किया जा सकता इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति परिसंघ के जिला अध्यक्ष संतोष दास, फूलचंद दास, महेंद्र दास, दीपक महतो, अशोक दास, नुनु लाल साव, कैलाश रविदास, रवि कुमार दास, सुरेश दास, रामस्वरूप दास, महादेव दास, राहुल दास, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment