*अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध चरही पुलिस व वन विभाग ने किया छापेमारी*

*संवादाता चरही* शुक्रवार को चरही पुलिस द्वारा कोयले के अवैध भंडारण पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी तापीन नॉर्थ परियोजना के समीप 41 कॉलोनी व 23 नंबर मे की गई है, जहाँ करीब 25 मीट्रिक टन अवैध रूप से जमा कोयले को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस उक्त भंडारित कोयले को जब्त कर आगे की कार्यवाही में लग गयी है।

थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि एक नामजद एवं अन्य पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात कोयला किसका था इस पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध आगे भी छापेमारी की जाएगी ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके। इधर इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्कर बौखलाए हुए है।

*वन विभाग ने 15 माइल के गंधोनिय में किया छापामारी 3 ट्रैक्टर कोयला जब्त*वन विभाग व चरही पुलिस के द्वारा अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार रेंजर विनोद नंद राय की अगुवाई में 15 माईल के गंधोनिय के पास छापामारी कर 3 ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया। खबर लिखे जाने तक किसी पर मामला दर्ज करने की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Related posts

Leave a Comment