झामुमो अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने में सक्षम: हेमंत सोरेन

झारखंड में गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर मचे धमाल के बीच झारखंड मुक्ति मोचा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि महागठबंधन या गठबंधन कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी वोटों का बिखराव रोकने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि यह कोशिश कामयाब होगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो झामुमो अपने दम पर भी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जवाब देने में सक्षम है। वामदल को भी गठबंधन में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

गोड्डा एवं वामदल को सीट देने को लेकर जो जिच बरकरार है, उसके लिए झामुमो जिम्मेवार नहीं है। झामुमो न तो गोड्डा और न ही वाम दल की सीट पर दावा कर रहा है। हेमंत ने यह बातें सोमवार की देर शाम यहां न्यू सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। वे शहर के झंडा मैदान में आयोजित झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो एवं झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि गोड्डा सीट को लेकर कांग्रेस एवं झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के बीच तथा कोडरमा सीट को लेकर झाविमो एवं माले के बीच जिच है। इसके अलावा हजारीबाग सीट को लेकर कांग्रेस एवं भाकपा के बीच विवाद है। गिरिडीह लोस सीट से उम्मीदवारी के सवाल पर कहा कि विधायक जगरनाथ महतो समेत कई नेता चुनाव लड़ने एवं जीतने में सक्षम हैं। वैसे प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कर दी जाएगी।

हेमंत ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक का भाजपा राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है, जो अनुचित है। वैसे भाजपा को इसका कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। सेना पर झारखंड समेत पूरे देश के लोगों को नाज है। कितने आतंकी मरे हैं के सवाल पर कहा कि इसकी गिनती उन्होंने नहीं की है। सरकार ही इस पर जवाब दे सकती है। 

Related posts

Leave a Comment