झामुमो जिला समिति ने मनाई अंबेडकर जयंती ,सभी समाज के लिऐ आदर्श हैं बाबा साहेब: शंभुलाल यादव

हजारीबाग। झामुमो जिला समिति हजारीबाग के द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में जिला अध्यक्ष शंभुलाल यादव के नेतृत्व में डिस्ट्रिक मोड़ स्थिति बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गाया। जिला अध्यक्ष शंभुलाल यादव ने कहा कि हमारे देश के संविधान निर्माण में बाबा साहेब कि अहम भूमिका रही जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत है।

बाबा साहेब सभी समाज के लिऐ आदर्श हैं उन्हों दलित समाज के साथ महिलाओं एवं पिछड़ों के उत्थान के लिऐ जो प्रावधान संविधान में किए आज उसी का परिणाम है कि महिलाओं को भी समाज में बराबरी का हक मिला। बाबासाहेब के ज्ञान और तर्क का दुनिया आज भी लोहा मानती है,अर्थशास्त्र में डॉ. की उपाधि पाने वाले पहले भारतीय थे इसी लिऐ बाबा साहेब को नॉलेज ऑफ सिंबल भी कहा जाता है।

भेद भाव और तमाम कठिनाईयों के बाद भी उन्होंने शिक्षा का दामन नहीं छोड़ा जिससे हमारे देश के युवाओं को सीख लेने की जरूरत है। शंभू लाल यादव ने कहा कि बाबा साहब ने सदैव पिछड़ों दलितों एवं वंचितों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नईम रही, जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, संयुक्त सचिव नंदू प्रसाद बबलू पासवान सरफराज अहमद कौसर अंसारी महेश विश्वकर्मा मो. नौशाद, मो. आरिफ, मो. सरफुद्दीन, मो. समीम, मो. असलम समेत दर्जनों लोग शमील थे।

Related posts

Leave a Comment