*हल्की बारिश होते ही रिखिया फिटर ग्रामीण इलाके में बिजली गुल*

 

*हल्की बारिश होते ही रिखिया फिटर ग्रामीण इलाके में बिजली गुल*

*पहले भी फेल होता है सिस्टम*

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता/ अनिल कुमार

मोहनपुर: रिखिया फिटर क्षेत्र इलाके हल्की बारिश होते ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था की मजबूती की पोल खुल गई । रविवार को सुबह हुई हल्की बारिश होते ही 10 बजे ही ग्रामीण इलाके में बिजली काट दी गई। शाम 6 बजे तक बिजली बहाल नहीं की गई थी। इसे ग्रामीण इलाके में जहरीले सांप और कीड़े मकोड़े का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि हल्की सी हवा या बारिश होते ही ग्रामीण इलाके में बिजली काट दी जाती है। कटने के बाद से आने का भी पता नहीं होता ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल विभाग इस ओर ध्यान दे और बिजली सुचारू रूप से चालू करें। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बंद होने पर सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है। यह समस्या कई बार उत्पन्न हो चुकी है।
*पहले भी फेल होता रहा सिस्टम*
रिक्शा फिटर इलाके में आपूर्ति व्यवस्था की मजबूती के दावे पहले भी फेल हो तेरे बारिश के मौसम के दौरान जितनी बार बारिश हुई उतनी बार इस इलाके में बिजली गुल हुई है सिस्टम में गड़बड़ी आने पर कम से कम आधे से 1 घंटे तक बिजली गायब रहती है। पथलगड़ा इलाके की हालत यह है कि हल्की हवा चलते ही लोग डर जाते हैं। क्योंकि जो बिजली गुल हो जाती हैं।

Related posts

Leave a Comment