आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गोमो के व्यवसाइयों के द्वारा बाईक जुलुश निकाला गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गोमो के व्यवसाइयों के द्वारा बाईक जुलुश निकाला गया।

गोमोः आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गोमो के व्यवसाइयों के द्वारा द चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वार हाथ में तिरंगा लिए विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस गोमो के पुरानी बाजार गांधी चौक से शुरू होकर जीतपुर सिक लाईन रेलवे मार्केट लोको बाजार आजाद नगर जग जीवन मार्केट होते हुए पुरानी बाजार गांधी चौक तक वापस आई।
इस दौरान द चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज कुमार और सभी व्यवसायियों ने लोगों से अपने अपने घरों में उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर तिरंगे का सम्मान करने की बात कही साथ ही व्यवसायों ने कहा की ऐसे अभियान से राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को और मजबूती देगा। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश यह है की लोगों के मन में देशभक्ति की भावना के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मानना है। तिरंगा यात्रा में, धीरज कुमार अध्यक्ष, अमरनाथ वर्णवाल, राजेंद्र सिंह मुखिया, उदीत, राजा, विशाल, मनोज, समित, अनिल वर्णवाल, सोनू, मनोज रजक, सोनू स्वर्णकार, हीरू सरकार, राजेश सहित सैकड़ों बाईक सवार व्यवसाई गण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment