*बागोडीह में हर्षोलाश एवम् धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा*

*बागोडीह में हर्षोलाश एवम् धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा*

 

गिरिडीह प्रतिनिधि। सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। इस दिन का इंतेजार भक्तों को सालों भर रहता है।लेकिन इस बार का नवरात्र विशेष है। इस साल मां दुर्गा भक्तों का उद्धार करने हाथी पर सवार हो कर आ रही हैं। भक्त इस महापर्व के लिए हर साल अतिउत्सुक रहते हैं और मां दुर्गा का स्वागत पूर्ण भक्तिभाव से करते हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 26 सितंबर से महात्यौहार शुरू हुआ है जो आगामी 5 अक्टूबर तक भक्तिभाव और हर्षोलाश के साथ मनाया जायेगा। सरिया प्रखंड के बागोड़ीह ग्राम में लगभग 13 वर्षों से दुर्गापूजा बड़े ही धूमधाम से बनाई जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालू पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिर प्रांगण से महासप्तमी के दिन कलश यात्रा की शुरुआत कर पूजा प्रारंभ की जाती है। महाष्टमी के दिन पूजा करने के लिए एवम ऑल इंडिया जय माता दी समाज सेवा भंडारा टीम द्वारा आयोजित विशाल भंडारे का प्रसाद पाने तथा रात्रि में भक्तिमय जागरण का आनंद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है ।विजयादशमी के दिन जय माता दी खिचड़ी टीम की ओर से महाभोग प्रसाद खिचड़ी वितरण किया जाता है। तत्पश्चात माता रानी की शोभा यात्रा निकाली जाती है।

Related posts

Leave a Comment