भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी के द्वारा चौथा संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा निकाला गया ।

गोमो : संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन सह आजाद समाज पार्टी के द्वारा चौथा संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा निकाला गया। यह यात्रा हरिणा चौक से निकाला गया जो हरिणा चौक से निचितपुर, पोचरी, दरिदा बेहराकुदर मोड़, श्यामडीह मोड़ होते हुए कतरास बस स्टैंड में स्थागित किया गया। इस यात्रा का समापन 11 दिसंबर मटकुरिया रोड से चलकर धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर भीम आर्मी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज की उपस्थिति में किया जाएगा।यात्रा में आजाद समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष खिरोधर दास ने कहा कि देश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने राज किया लेकिन आज तक संविधान को पूर्ण रूप से कभी लागू नहीं किया इसलिए भीम आर्मी पुरे राज्य के लोगों को संविधान के प्रति लोगों को एकजुट कर रही है जिससे कि संविधान को पूर्ण रूप से लागु कराया जा सके। इस यात्रा के दौरान भीम आर्मी धनबाद जिला अध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा की हाल ही में हजारीबाग के रेवार गाँव में दलितों ने मुर्दा लाश को उठाने से मना किया तो भाजपा विधायक प्रतिनिधि ने दलित परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जो बहुत ही निंदनीय घटना है। देश संविधान से चलता है ना की मनुस्मृति से। भीम आर्मी ये मांग करती है की इस मामले में जो भी अपराधी है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय।बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने इस यात्रा की नेतृत्व किया।इस यात्रा में सूरज कुमार, संजय कुमार,भीम दास व सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों बच्चो ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment