डी ए वी के छात्र लाभांशु का एन डी ए में चयन

पाकुड़।प्रतिभा सम्मान समारोह की अगली कड़ी में सोमवार को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के एक छात्र लाभांशु को सम्मानित किया गया। डी ए वी पब्लिक स्कूल के छात्र लाभांशु मिश्रा ने एन डी ए की परीक्षा में सफलता हासिल कर शहर एवं विद्यालय को गौरांवित किया। इसी क्रम में विद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हे आमंत्रित कर प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। लाभांशू मिश्रा ने इसी विद्यालय से वर्ष 2021 में बारहवीं की परीक्षा उत्कृष्ट अंकों के साथ पास की एवं एन डी ए की परीक्षा में शामिल हुआ। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त सेवा अकादमी है जहां तीनों सेवाएं जल, थल एवं वायु सेना के कैडेटों को उनके संबंधित सेना अकादमी के पूर्व कमीशन प्रशिक्षण में जाने से पहले प्रशिक्षित किया जाता है। लाभांशू के पिता नवल किशोर मिश्रा जो एक सेवा निवृत स्वस्थ कर्मचारी हैं, अपने बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने बताया की इस छात्र की उपलब्धि यह प्रमाणित करता है कि ‘जीवन की सफलता का मूलमंत्र है परिश्रम, उत्साह, और दृढ़ विश्वास’ है | लाभांशू ने अपने संदेश में बताया कि एन डी ए में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए स्मार्ट स्टडी प्लान की आवश्यकता है। वे भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में अपना योगदान देंगे। उनके इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ललन कुमार, एस के मिश्रा, डी के सिंह ने उन्हें बधाईयां दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

Leave a Comment