उपायुक्त ने किया कालाजार प्रभावित गांव का दौरा

पाकुड़:उपायुक्त वरुण रंजन के ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कालाजार अति प्रभावित गांव आसनबनी एवं दोपहाड़ी का दौरा किया गया।भ्रमन के दौरन ग्रामीणों से कीटनाशक का छिड़काव कालाजार खोज अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी का घर-घर भ्रमण रोगी का उपचार श्रम क्षतिपूर्ति राशि के प्राप्त होने अन्य से संबंधित जानकारी ली ।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि दिसंबर माह में लिट्टीपारा,अमड़ापाड़ा के सभी गांवों में काला-अजार खोज के लिए सघन तलाशी अभियान चलाने की आवश्यकता है ।ताकि सभी संभावित मरीजों को खोज कर उसका इलाज किया जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि सभी संभावित मरीजों की समय पर तलाशी सुनिश्चित करने के साथ-साथ सभी गांवों में प्रचार प्रसार की गतिविधि में तेजी लाए तथा ग्रामीणों चिकित्सक और ओझा गुनी के साथ हर महीने बैठक करें ताकि संभावित मरीजों जानकारी मिल सके, दीवार लेखन रात्रि चौपाल स्वास्थ्य कैंप प्रखंड वा जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों के बैठक कराने से संबंधित सुझाव दिए गए .इस मुके पर पाकुड़ सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केयर इंडिया संजय कुमार गुप्ता, पीसीआई से अनीश अंसारी, बीएमपी, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सहिया और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment