प्रथम शहादत दिवस पर शहीद संदीप सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप नारायण सिंह ने नमन किया।

गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह टुंडी चरक पहुंचे और शहीद संदीप सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित प्रथम शहादत दिवस समारोह में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि आज का दिन टुंडी वासीयों के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन टुंडी के लाल शहीद संदीप सिंह ने मां भारती की सेवा करते-करते अपनी शहादत दे दी थी और टुंडी का नाम पुरे देश में ऊंचा किया था। इनके शहादत को देश याद रखेगा। ऐसे वीर सपूत के परिजनों को मैं उनके शहादत के लिए नमन करता हूं। साथ ही साथ झारखंड सरकार से मैं मांग करता हूं कि चरक गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करे और गांव में राज्य सरकार के द्वारा शहीद संदीप सिंह का आदमकद प्रतिमा लगे। साथ ही साथ उनके परिजनों को शहीद का सम्मान मिले। आज के दिन शहीद संदीप सिंह के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Related posts

Leave a Comment