*रानीश्वर/निज संवाददाता।*
प्रखंड के सालतोला पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां के मनरेगा लाभुक बाबुधन हांसदा के निर्मित तालाब कार्यस्थल पहुचने पर देखा गया कि तालाब में मात्र दो या 3 फिट खुदाई हुआ है।
वृक्षो के बीच मे तालाब बनाया गया है। तीन तरफ मेड़ है एक तरफ मेड़ ही नही है। सरकारी नियमुनासर तालाब का खुदाई 10 से 11 फिट तक करना है। मनरेगा के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,पंचायत सचिव, रोजगार एवं अधिकारी के मिलीभगत से बिचोलिया ने नाम मात्र खुदाई कर लोकराशि का बंदरबांट कर लिया है।
हालांकि इस तालाब का डाटा ऑनलाइन नही दिख रहा है। बताया जा रहा है कि कार्य को क्लोज कर ऑनलाइन से डाटा को हटा दिया गया है। किसी भी कार्य का क्लोज करने एवं अंतिम रूप देने के लिए सहायक अभियंता द्वारा भौतिक निरीक्षण करने के बाद सीएस किया जाता है।
परंतु यहां के सहायक अभियंता कुलमार्तण्ड कार्यलय पर बैठे ही कागजी खानापूर्ति कर देता है। सूत्रों की माने तो यहां प्रतिशत के रूप में लोकराषि का बंदरबांट होता है। बताया कि जब से सहायक अभियंता कुलमार्तण्ड ने पदभार संभाला है तब से भ्रष्टाचार चरम पर है।