हजारीबाग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे के कैबिनेट मंत्री के बीच सम्पन बैठक में लिए गए निर्णयानुसार प्रत्येक सोमवार को पूर्वाहन 11:00 बजे कांग्रेस भवन रांची में मंत्रियों का जन-सुनवाई कार्यक्रम तिथिवार निम्नानुसार निर्धारित किया गया है। सोमवार 28 अगस्त को मंत्री बन्ना गुप्ता,4 सितंबर को मंत्री रामेश्वर उरांव,11 सितंबर को मंत्री आलमगीर आलम,18 सितंबर को मंत्री बादल पत्रलेख रांची कांग्रेस भवन में बैठेंगे ।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने हजारीबाग जिला के सभी आमजनों व ज़िला, प्रखंड,नगर कांग्रेस जन से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी सरकारी विभागीय समस्या या जन समस्याओं से ध्यान आकृष्टि करना चाहते हैं तो इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जरूर से जरूर भाग ले और अपनी समस्याओं का समाधान करें इस कार्य मे ज़िला कांग्रेस कमेटी हर संभव मदद करेगी।