दिवंगत राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l

पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  लखमानी के नेतृत्व में पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न से सम्मानित,देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने दिवंगत नेता राजीव गांधी के जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि कांग्रेस 20 अगस्त राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती हैं lदिवंगत राजीव गांधी को 21 वीं सदी के आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है lराजीव गांधी के महत्वपूर्ण कार्य 1984 में दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टैलीमिक्स की स्थापना,1986 में MTNL की स्थापना, उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं विस्तार के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( NEP) की घोषणा, जवाहर नवोदय विद्यालय के माध्यम से 6वीं से 12वीं कक्षा तक मुफ़्त, गुणवत्तापूर्ण,आवासीय शिक्षा प्रदान करना ,कंप्यूटर उपकरणों पर से आयात शुल्क घटाना, टेलीफोन बूथ ,मतदान के अधिकार की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर देश के प्रति जिम्मेदार बनाना,गरीब ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जवाहर रोजगार योजना की शुरुआत करना जैसे अनेकों महत्वकांक्षी कार्य इनके कार्यकाल में हुए हैं l इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद एवं नूर बख्त, जिला सचिव कृष्णा यादव, असलम अंसारी एवं विवेक गोस्वामी,चीफ इनरोलर सोनू आलम,ओबीसी जिला अध्यक्ष अमीर हमजा,मनिरामपुर पंचायत के मुखिया मोजिबुर रहमान, वरिष्ठ कांग्रेसी सेमीनुल इस्लाम,जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन,हिरणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मनव्वर आलम, फिरोज अली,बेलाल शेख, फ़रमान अली, मन्सार शेख, सफ़िकुल आलम, रजिबुल शेख, हाजिकुल आलम,मिनारुल शेख, अनिकुल शेख, रस्का, आबिद अंसारी,गुलाम रसूल, मिथुन मरांडी, नूरजमाल शेख आदि उपस्थित थे l

Related posts

Leave a Comment