पाकुड़ (गणेश झा)
कार्यक्रम में कई अधिवक्ता ने भी लिया हिस्सासंविधान दिवस के अवसर पर पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री उदय लखमानी की अध्यक्षता में पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष श्री उदय लखमाानी एवं जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद ने पाकुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मोहिउद्दीन जी को बुके देकर सम्मानित किया lश्री उदय लखमानी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहां कि देश आज 73 वां संविधान दिवस मना रहा है l 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने इसे स्वीकार किया था lसंविधान दिवस को राष्ट्रीय संवैधानिक दिवस और राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है l बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है lबाबा साहेब मसौदा समिति के अध्यक्ष थे lसंविधान का फाइनल ड्राफ्ट 2 साल 11 महीने और 17 दिन में तैयार हुआ था l बाबा साहब ने ही फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया था l संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखकर कैलिग्राफ किया था, इसमें कोई टाइपिंग या प्रिंटिंग नहीं थी lश्री उदय लखमानी ने कहा कि संविधान द्वारा देश के नागरिकों को मिले मौलिक अधिकारों के साथ केंद्र की सरकार छेड़छाड़ कर संविधान के मूल भावना को आघात पहुंचा रही है ,जिसे हम कांग्रेसी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे l वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मोहिउद्दीन जी ने कहा कि केंद्र की सरकार गैर बीजेपी सरकार को अपदस्थ करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है,जो संविधान के मूल भावना के खिलाफ है l कांग्रेस जिला महासचिव सह अधिवक्ता श्री अवधेश झा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्षी सरकारों के विधायकों का खरीद-फरोख्त कर गैर बीजेपी सरकारों को गिराने का प्रयास कर रही हैl जब इस प्रयास में सफल नहीं होते हैं तो संवैधानिक संस्थाओं यथा प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, और आयकर विभाग का दुरुपयोग करती है,जो संवैधानिक आदर्शों / मानदंडों का खुला उल्लंघन है l समाजसेवी सह अधिवक्ता विजय चौरसिया एवं प्रोफेसर अर्नेस्ट हाँसदा ने भी संविधान दिवस पर अपने विचारों को रखा l उन्होंने कहा कि हमारा संविधान ही हमारी शान और हमारी पहचान है lइसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है l अधिवक्ता श्री अवधेश झा ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा एवं उपस्थित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाने का संकल्प लिया l विचार गोष्ठी के समापन के बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ पेट्रोल पंप स्थित बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं माला पहना कर नमन किया l सभी ने बाबा साहब अमर रहे का नारा बुलंद किया lमौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, , जिला सचिव असलम अंसारी जिला परिषद सदस्य मंजुला हादसा,चीफ़ इनरोलर सोनु आलम अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष किशन पासवान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सज्जाद ,हिरणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मनव्वर आलम, मनिरामपुर मुखिया मोजिबुर रहमान पाकुड़ प्रखंड सचिव रामविलास महतो मनीरामपुर उप मुखिया शादीउर रहमान , इनरोल मौफीज अंसारी वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार भगत महेशपुर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ,अर्धेन्दु शेखर गांगुली, ,युवा नेता बेलाल शेख, पियारूल शेख अनिकुल आलम दिलीप हाजरा कालू सोरेन मुसलोद्दीन,नवीन सिंह, अब्दुल बशीर, मंसार सेख गुलाम रसूल अंसारुल शेख शमशुल हक नजमी आलम ,प्यारुल शेख, रजिकुल, सफ़िकुल शेख, जहरुल इस्लाम, रस्का हेम्ब्रम, अशोक यादव, अलीफ़, नाजु शेख, मिस्बाहुल शेख, हबिबुर रहमान,जहरुल आदि मौजूद थे l