भारतीय संविधान दिवस क रामगढ़ प्रख़ंड के सुसुनिया पंचायत ने मुखिया संविधान दिवस पर पंचायत भवन पहुंचना उचित नहीं समझा।

रामगढ़, (रामजी साह)भारतीय संविधान दिवस को हर सरकारी दफ्तरों में सरकार द्वारा मनाये जाने का शक्त निर्देश प्राप्त है वहीं रामगढ़ प्रख़ंड के सुसुनिया पंचायत ने मुखिया संविधान दिवस पर पंचायत भवन पहुंचना उचित नहीं समझा।सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा नये मुखिया अनिता सोरेन का इंतजार करते रहे लेकिन मुखिया मैडम संविधान दिवस समारोह में भाग नहीं लिये।इससे अन्य जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी देखी गई।लोगों ने बताया जब से मुखिया बनी तब से एक दिन भी पंचायत भवन नहीं पहुंची।यह मुखिया का लापरवाही का परिचायक है।वहीं मुखिया की अनुपस्थिति में उपमुखिया रानी टुडु की नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने संविधान दिवस मनाया और संविधान को अक्षुण्ण रखने हेतु शपथ लिया।मौकै पर उपमुखिया रानी टुडु,हेमलाल हेम्बरम,बबलू सोरेन,बुधराम हेम्बरम पुर्व उपमुखिया,रंजीत कुंवर, जोगेंद्र कुमार, रामजी कुमार, आदि मौजूद थे।फोटो

Related posts

Leave a Comment