दूरदर्शा आखिर आम नागरिक चले तो कहा से चले*

सुस्मित तिवारी

सरकारी मवेशी हाट की गंदा पानी की बहाव से सड़क में फैली गंदगी तो सड़कों में बना जानलेवा गढ़ा और बस पड़ाव

पानी निकासी के सभी पक्की नाली है जाम हिरणपुर (पाकुड़): इन दिनों हिरणपुर बाजार के एनएच सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, चाहे वह हिरणपुर- लिट्टीपाड़ा हो या फिर हिरणपुर -पाकुड़ की, सड़कों में गंदे पानी का बहाव और जमाव से हर व्यक्ति परेशान है, चलना दुष्कर है वही गड्ढे के समीप ही बसों और छोट्टी सवारी वाहनों का ठहराव कर देने से लोगों का चलना बद से बदतर हो जाता है।

मालूम हो कि लाखों का राजस्व देने वाले सरकारी मवेशी हाट हिरणपुर से बह रहे गंदा पानी से मुख्य सड़क पूरी तरह दुर्गन्धमय बना हुआ है। जिस कारण राहगीरों के अलावे पवित्र सावन माह में पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओ को भी काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। मवेशी हाट परिसर से ब्रिटिश कालीन एक बड़ी व लम्बी पक्की नाला है।

जो बाजार के एक नम्बर गली होकर गुजरती है। मवेशी हाट का पानी इसी नाला से होकर निकलती थी , पर वर्तमान में नाला जर्जर अवस्था मे और अतिक्रमण क्या हुआ है, वही स्थानीय दुकानदारों द्वारा गंदगियों को नाला में फेंके जाने से जाम हो गई है। जिसकारण पानी की निकासी नाला से नही हो रहा है। बारिश होने साथ मवेशी हाट की पानी पूरी तरह मुख्य पथ से बहने लगता है। जिससे सड़क में चारो ओर गंदगी फैल जाता है। वही धार्मिक स्थलों के निकट भी गंदगी जमा हो जाता है।

उधर मुख्य सड़क किनारे स्थित नाला भी वर्षो से जाम है। जहाँ पानी निकासी न होने से घरो में पानी घुस रहा है। सड़क में गंदे पानी की बहाव से लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी सह मवेशी हाट अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इसको लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।*हिरणपुर सड़क हो गया है, गड्ढों और जलजमाव के कारण भयावाह* हिरणपुर सड़क में बने खाई जानलेवा बनी हुई है, सुभाष चौक के निकट सच में दो खाई बन गई है जिसमें पानी का जमाव बना रहता है, जिस कारण राहगीरों के अलावे वाहनों के आवागमन में भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है पर संबंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से आम लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है, वही खाई रहने के कारण सड़क किनारे अगर लोग किसी प्रकार चल भी सकते हैं, तो स्टैंड प्राणियों के मनमानी के कारण बात और टेंपो का पड़ाव उसी जगह कर देने से लोगों का चलना भी अब बाधित होने लगा है, उस पर वाहनों के आवागमन से गड्ढा में जमा गंदा पानी के छिड़काव से सब परेशान हैं।

Related posts

Leave a Comment