सुनील जाखड़ के इस्तीफे पर सीएम अमरिंदर ने दिया बड़ा बयान

सुनील जाखड़ के इस्तीफे पर सीएम अमरिंदर ने दिया बड़ा बयान

News Agency : लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुनील जाखड़ को पंजाब के गुरदासपुर सीट से अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने मात दी। सुनील जाखड़ ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। सुनील जाखड़ के इस्तीफे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया आई है।पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुनील जाखड़ के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को अनावश्यक करार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। लोकसभा चुनाव में पंजाब में सत्तारूढ कांग्रेस ने राज्य की thirteen में से आठ संसदीय सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि अकाली-बीजेपी गंठबंधन को four और आप को सिर्फ one सीट मिली है।सुनील जाखड़ को अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर eighty two,459 मतों के अंतर से हराया। इससे पहले वो साल 2017 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीते थे। बीजेपी के सांसद और दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी। उससे पहले कई सालों कर विनोद खन्ना ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। पंजाब कांग्रेस विधायक दल के तत्कालीन नेता जाखड़ ने पांच साल पहले भी फिरोजपुर लोकसभा सीट हारने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया था।सुनील जाखड़ के एक सहयोगी ने सोमवार को जानकारी दी कि जाखड़ ने परिणाम घोषित होने के बाद राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सुनील जाखड़ ने पत्र में लिखा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के समर्थन के बावजूद वो चुनाव नहीं जीत पाए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने पद से इस्तीफा देने पर अड़े हैं। राहुल गांधी के करीबी सूत्रों ने बताया, वह इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं, लेकिन वह पद को ‘खाली’ नहीं छोड़ेंगे।

Related posts

Leave a Comment