गिरिडीह। शुक्रवार को चौथा और अंतिम चरण का मतदान गिरिडीह के तीन प्रखंडो में होना है। जिन तीन प्रखंडो में मतदान होना है उसमें पीरटांड, डुमरी और बगोदर शामिल है। लेकिन शुक्रवार को होने वाले मतदान से पहले ही गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल को सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों के खिलाफ सफलता मिली। पुलिस के अनुसार निमियाघाट थाना क्षेत्र के चेंगराखुर्द के तराई में एक पाईप में पांच किलो का केन बरामद किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो चेंगराखुर्द के तराई के पाईप में मिला केन बम का मकसद सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के मकसद से रखा गया था। लेकिन चुनाव को लेकर लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन ने इसे तराई के पाईप से बरामद किया है। सुरक्षा बलों को पाईप से केन बम सुबह करीब 10 बजे मिला। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इसे सुरक्षित निकालते हुए उसे डिफ्यूज किया। हालांकि पुलिस का दावा है कि बरामद केन बम नकली है और किसी ने सुरक्षा बल को चकमा देने और भ्रमित करने के लिए ऐसा किया है क्योंकि केन बम मिलने के बाद जब उसे सुरक्षा बल ने डिफ्यूज किया, तो कोई आवाज नहीं हुआ। लिहाजा, पुलिस इसे शरारती तत्वों की साजिश मान रही है। वैसे शरारती तत्वों के इस हरकत के बाद अब गिरिडीह पुलिस और चैकन्नी हो गई है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...