पीएमओ में कार्यरत हिरेन जोशी के इशारे पर भाजपा का आईटी सेल

दिल्ली व्यूरो
दिल्ली :हिरेन जोशी, नरेंद्र मोदी से करीब 14 साल पहले मिले थे। धीरे-धीरे करीब आते गए। पीएमओ में उनकी रैंक ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल की है।भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में आरोप लगाया है कि पीएमओ में कार्यरत हिरेन जोशी के इशारे पर आईटी सेल के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाते हैं और बुरा-भला कहते हैं। स्वामी ने इस बहाने पीएम मोदी को भी घेरा और लिखा कि ‘मोदी और मेरे बीच यह अंतर है कि उन्होंने हिरेन जोशी जैसे अंधभक्तों को मेरे परिवार के खिलाफ अपशब्द कहने के लिए रखा है। मैं अपने ट्वीट खुद लिखता हूं और मोदी के ट्ववीट हिरेन जोशी जैसे लोग पैसे लेकर लिखते हैं।’
कौन हैं हिरेन जोशी?: हिरेन जोशी पीएमओ में ओएसडी हैं। उन्हें नरेंद्र मोदी की आंख और कान भी कहा जाता है। हिरेन जोशी की प्रारंभिक शिक्षा बांसवाड़ा, राजस्थान से हुई है। इसके बाद पुणे से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की। फिर उन्होंने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (IIITM) ग्वालियर से पीएचडी की डिग्री हासिल की। जोशी ने अपने करियर की शुरुआत भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज से बतौर सहायक प्रोफेसर की थी।

कैसे हुई थी मोदी से मुलाकात?: नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब राज्य सरकार ने वहां के इंजीनियर्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान अचानक तकनीकी दिक्कत आ गई, चूंकि इस कार्यक्रम में सीएम भी मौजूद थे तो सबके हाथ-पांव फूलने लगे।
हालांकि हिरेन जोशी ने कुछ ही मिनटों में खामी दूर कर दी, इससे मोदी उनसे काफी प्रभावित हुए। बाद में साल 2008 में जोशी को नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने की जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद वह नरेंद्र मोदी और करीब आते गए और उन्हें सीएम मोदी का ओएसडी बना दिया गया।
जब पीएम बने मोदी तो दिल्ली आए हिरेन जोशी: साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो हिरेन जोशी की एंट्री भी पीएमओ में हुई और वो ओएसडी बने। पीएमओ में उनकी रैंक जॉइंट सेक्रेट्री स्तर की है। सियासी गलियारों में जोशी को पीएम की आंख-कान भी कहा जाता है। हिरेन जोशी, प्रधानमंत्री मोदी की वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया अकाउंट (ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि) की सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

रोज प्रधानमंत्री मोदी को देते हैं रिपोर्ट: हिरेन जोशी एक तरीके पीएम मोदी की डिजिटल प्रजेंस के लिए जिम्मेदार हैं। पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट की हर गतिविधि पहले हिरेन जोशी की नजर से गुजरती है, उनसे हरी झंडी मिलने के बाद ही उसे पोस्ट किया जाता है।
जोशी ही वो व्यक्ति हैं जिन्होंने narendramodi.in को संस्कृत और हिंदी में भी उपलब्ध करवाने की पहल की थी। ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोशी, पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाले हजारों संदेशों में से हर दिन 100 संदेशों को छांटकर पीएम को दिखाते हैं। हर दिन देर रात को सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया में होनी वाली हर हलचल पर पीएम को एक रिपोर्ट भी देते हैं।
सुब्रमण्यम स्‍वामी बोले- Twitter पर मोदी और मुझमें यही फर्क है कि उनके पास हिरेन जोशी जैसे अंधभक्त एम्प्लॉई हैं और मैं खुद ट्वीट करता हूं
जब हिरेन जोशी की हुई थी खूब चर्चा: साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार जापान यात्रा पर जा रहे थे। इस यात्रा से ठीक पहले उनके ट्विटर अकाउंट से जापानी में एक ट्वीट किया गया। पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से जापानी में ट्वीट देखकर लोगों को लगा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है लेकिन ऐसा नहीं था।

Related posts

Leave a Comment