जमुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में धरने पर बैठी जगन्नाथडीह मुखिया प्रत्याशी कृष्णा देवी

demand of recounting my candidate in panchayat elecetion in giridih
24 घंटे में रिकाउंटिंग नहीं हुई तो करूंगी आमरण अनशन : कृष्णा देवी
गिरिडीह । गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी कृष्णा देवी मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को अंचल कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गई । इन्होंने बताया कि मामले की शिकायत इन्होंने आवेदन के माध्यम से प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह जमुआ अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा
 से भी की है । वहीं आवेदन की प्रतिलीपी इन्होंने गिरिडीह उपायुक्त , खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी , जमुआ थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को इमेल के माध्यम से भेजी है । प्रत्याशी का आरोप है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना के दौरान इन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई । इन्होंने मतगणना से असंतुष्ट होकर आरओ से फिर से मतगणना करवाने की मांग की लेकिन आरओ नहीं माने । इसके बाद इन्होंने ऑब्जर्वर से पुनः मतगणना करवाने का अनुरोध किया तो ऑब्जर्वर ने दो बूथों क्रमशः बूथ संख्या 330 और 335 की पुनः मतगणना की स्वीकृति दी । दोनो बूथों की पुनः मतगणना के दौरान गड़बड़ी सामने आई । इस गड़बड़ी को देखते हुए इन्होंने ऑब्जर्वर से सारे बूथों की मतगणना पुनः करवाने का बार बार अनुरोध किया । अंत में ऑब्जर्वर ने इन्हे अगले दिन पुनः मतगणना करवाने का आश्वासन दिया । आरोप है कि आश्वासन के बाद भी रात में ही जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया गया । इनका कहना है कि 24 घंटे में रिकाउंटिंग नहीं हुई तो ये आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी ।

Related posts

Leave a Comment