*मोहनपुर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में सुदृढ़ीकरण के नाम पर बड़ा घोटाला, सामग्री की गुणवत्ता की जांच हुई तो होंगे खुलासे*

*विद्यालय में लोहा लगाया झूला नहीं, स्लाइडर की जगह खड़ा कर दी पाइप*

आदिवासी एक्सप्रेस/ संवाददाता

मोहनपुर: प्रखंड के विभिन्न पंचायत के अंतर्गत विद्यालय में खेल मैदान में लगाए गए झूले ,आउटडोर जिम, मैग्नेटिक डाटा बोर्ड, लूप रिंग बैलेंसर समान जैसे तैसे जमीन में गाड़ कर खड़ा तो कर दिए गए लेकिन लगाए गए सामानों की गुणवत्ता खराब होने से अब स्थिति यह हो गई है कि समान हिलने वह टूटने लगे हैं इस हिलते डोलते झूला बच्चों की जान पर आफत बनता जा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रारंभ से ही ठेकेदारों द्वारा घटिया काम और सामग्री लगाने का विकृत दर पर दे दिया गया था ओ भी देता है क्यों ना क्योंकि इतनी बड़ी रकम को बंदरबांट जो करनी थी यही वजह रही कि जैसे तैसे पूरा कर पैसे निकाल लिया गया। अब यूं कहें कि प्राथमिक विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के नाम पर पैसे की बंदरबांट कर ली गई । इसके लिए हर स्तर पर लीपापोती और गोपीनीयता बरती गई।

की बात यह है कि विद्यालय में कार्य के बाबत जारी की गई चिट्ठी में कहीं भी प्राक्कलन राशि का जिक्र तक नहीं किया गया । प्राक्कलन राशि और गुणवत्ता क्या होगी इसकी भी जानकारी किसी को नहीं दी गई । यही कारण है कि संवेदक ने अपनी मनमानी तरीके से जैसे-तैसे समान लगाकर काम को पूरा कर दिया।

बताया गया कि उपकरण पिछले शर्मा पहले ही पंचायत द्वारा लगाए गए हैं। जो जिमनास्टिक के सामान भी संवेदक नहीं लगाए जो लगाए वह भी हिल रहे हैं और कमजोर इतना है है कि सामानों की गुणवत्ता खराब होने के कारण प्रधानाध्यापकों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है।

रघुनाथपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया, झालर, जमुनिया हरकट्टा, बारा, बलथर, बांक, तुम्बबेल, पोस्तवारी चकरमा पंचायत में इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

Related posts

Leave a Comment