रिंकी देवी हत्याकांड के खिलाफ ग्रामीणों ने किया शव के साथ गांवा में सड़क जाम

पुलिस पर लगाया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नही करने का आरोप

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले के गांवा डोरंडा मेन रोड में मंगलवार को हुई विवाहिता रिंकी देवी की हत्या के विरोध में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन बुधवार को गांवा डोरंडा मेन रोड को जाम कर दिया।

इस दौरान सड़क जाम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान परिजन मृतका के शव का क्रियाकर्म करने के बजाय घटनास्थल पर ही शव रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया की रिंकी देवी की हत्या साजिश के तहत की गई है। पूरा मामला भी स्पष्ट है, लेकिन आरोपियों को पुलिस पकड़ नही रही।

इधर ग्रामीणों द्वारा किए गए सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी मिलने के बाद बीडीओ और पुलिस घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों को पहचान कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment