एनटीपीसी के बहुत सारी सहायक कंपनी न्यू नालंदा पीवीटी एलटीडी ने धड़ल्ले से कर रहे अवैध बालू का भंडारण, खनन विभाग पूरी तरह मेहरबान।

संवाददाता: अबुल कलाम टंडवा: (चतरा)

टंडवा में एनटीपीसी के कुछ सहायक कंपनियों के द्वारा अवैध बालू का तस्करी दिन के उजाले में धड़ल्ले से किया जा रहा है।इधर एनटीपीसी के सहायक कंपनी सिम्पलेक्स, न्यु नालंदा, जीडीसी एल, सिंघानिया, कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जो प्रखंड क्षेत्र के जोड़ा पोखर समीप, एवं एनटीपीसी प्लांट के अंदर बालू का अवैध भंडारण पुरजोर तरीके से किया जा रहा है, खनन विभाग के मेहरबानी से दिन के उजाले में बेखौफ एनटीपीसी के सहायक कंपनी न्यू नालंदा प्राइवेट लिमिटेड मे अवैध बालु की कर रही है ढुलाई।

न्यू नालंदा प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य सरकार के आदेशो को दरकिनार कर, दिन भर करता है, अवैध बालु की सप्लाई उक्त बालू की भंडारण को ट्रेक्टर गिरते ही जेसीबी मशीन के सहयोग से तुरंत इकठ्ठा कर दूर किनारे रख दिया जाता है, जिससे विभाग की नजर इस बालू की भंडारण में न दिखे।

आखिर कोन है जिसके सह पर दिन के उज्जाले में न्यू नालंदा प्राइवेट लिमिटेड ने अवैध बालू का कर रही है भंडारण, वही जिला प्रशासन को धता बताते हुए खुलेआम कर रहे हैं बालू का भंडारण वहीं एक आम आदमी के द्वारा आवास बनाने के लिए ले जा रहे ट्रैक्टर को खनन विभाग के द्वारा धरपकड़ कर फाइन किया जाता है। आखिर इतनी बड़ी कंपनियों पर क्यों खनन विभाग हैं मेहरबान बहुत बड़ी सवाल।?

Related posts

Leave a Comment