*बाघवार अकादमी चान्हो में* *सम्मान समारोह का आयोजन।*

संवाददाता-अंगद कुमार सिंह

*चान्हो* दिन सोमवार को सीबीएसई द्वारा आयोजित जोनल स्तरीय एथलेटिक्स , खो-खो, एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। आप सभी को ज्ञात हो कि एथलेटिक्स चैंपियनशिप रांची के विकास विद्यालय में ,खो-खो प्रतियोगिता डीएवी रजरप्पा एवं कबड्डी प्रतियोगिता एशियन इंटरनेशनल स्कूल पटना में सीबीएसई द्वारा आयोजित की गई थी।

प्रत्येक वर्ष इन खेलों का आयोजन सी० बी० एस० ई० नई दिल्ली के द्वारा सी० बी० एस० ई० द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों के लिए करायी जाती है। बाघवार एकेडमी के लिए यह पहला अवसर था। आने वाले वर्षों में बच्चों की सहभागिता और भी बढ़-चढ़ कर होगी एवं उनके प्रदर्शन में भी उत्तरोत्तर विकास होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण बाघवार एवं विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार ने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यक्ति अपने लगन एवं परिश्रम से किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकता है।

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है यदि आप अपना परिश्रम इसी प्रकार जारी रखेंगे तो आप अपना एवं अपने विद्यालय का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment