अशोक कुमार दास बने धनबाद जिला जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव।

दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया

गोमो। श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह, धनबाद जिला जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विद्यानंद पासवान एवं धनबाद जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान उपस्थित हुए। जदयू धनबाद जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, तोपचांची प्रखंड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष रजवार, धनबाद नगर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जय प्रकाश पासवान एवं बाघमारा प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. मुजम्मिल अंसारी को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यकों के बीच जदयू पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने अपने क्षेत्र में लग जाएं। आने वाला समय जदयू का है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में जदयू को मजबूत करने का संकल्प लिया। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अख्तर ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विद्यानंद पासवान ने कहा कि जदयू ने अनुसूचित जाति के लोगों को मान-सम्मान देने का काम किया है। आने वाले चुनाव में इसका लाभ जदयू को मिलेगा। इस अवसर पर तारा बाबू, गंगा शर्मा, रीना देवी, पंकज कुमार सिंह,शब्बीर अंसारी, सलीम अंसारी, महेंद्र मोहली, लाल बाबू अंसारी,जितन राम मांझी,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment