लिटिल फ्लावर उच्च विद्यालय सखिया में वार्षिक दिवस महोत्सव का आयोजन

हजारीबाग। लिटिल फ्लावर उच्च विद्यालय सखिया हजारीबाग में वार्षिक दिवस महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा अध्यक्ष – राम स्वरूप महतो, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष- सुभाष यादव, सदस्यों में दशरथ प्रसाद, जगदीश प्रसाद, सुबल कुमार कुशवाहा, महेन्द्र कुमार, -मनोज कुछ कुशवाहा, सुनील कुमार यादव, उपाध्यक्ष तिलेश्वर प्रसाद,चुरामन प्रसाद, परमेश्वर दयाल, सुरेश प्रसाद, उमेश कुमार, अमरदीप कुमार, रंजीत कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक – प्रवीण कुमार, उप प्रधाध्यापक- अनिल कुमार,शिक्षकों में रोहित कुमार, उमेय यादव, समीर आलम, विक्रम रविदास, शैलेश कु. पाण्डेय, माजिद इकबाल, हर्षिता कुमारी, ज्योति बाला रंजन, सुनीता कुमारी, रौनक जहां, पुष्पा कुमारी का स्वागत अभिनंदन किया गया।ऐसे में बताना अहम होगा कि आज इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राएं सरकारी नौकरियों में अपना योगदान दे रहे हैं।

लिटिल फ्लावर स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर आज सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत सुनील कुमार यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी प्राथमिक शिक्षा इसी स्कूल से हुई और आज मैं एक सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हुं। इस स्कूल के कई छात्र-छात्राएं आज विभिन्न सरकारी पदों पर अपना योगदान दे रहे हैं। जिसमें बबिता कुमारी – पंचायत सचिव, रिंकी कुमारी – सरकारी शिक्षिका, अनिता कुमारी – शिक्षिका ( हिंदू हाई स्कूल हजारीबाग) विवेकानंद झा – शिक्षक ( विनोबा भावे विश्वविद्यालय) संजय यादव – सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

Related posts

Leave a Comment