गोमो। एस एस क्लब शक्तिपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। दीप नारायण सिंह ने फिता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हूए तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन फुटबॉल पर किक मार कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत टुंडी विधानसभा क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। गांव के युवा कई प्रकार के खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र का नाम रोशन रहा है। परन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में क्षेत्र के सांसद और विधायक का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। आज सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी क्षेत्र के संस्थानों में खेल कोटा खत्म हो रहा है और सांसद विधायक चुप है। गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण खेल के क्षेत्र से दूर हो रहे हैं। खेल के क्षेत्र में भविष्य को संवारने के लिए युवाओं को अपने हक और अधिकार के लिए लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है, ताकि फिर से खेल के क्षेत्र में नियोजन हेतु खेल कोट में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सहदेव सिंह, जदयू प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ बिन्दु देवी, तोपचांची प्रखंड जदयू के वरिष्ठ नेता तारा बाबू, अमित यादव,सुरज किस्कू, रितेश यादव, शिवलाल मुर्मू, राम चंद्र हेम्ब्रम, प्रिंस कुमार, अभिषेक दसौंधी,आदि मौजूद थे।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...