आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों का अल्पाहार सेविक शीला सिंह की पति घर ले जाते पकड़ गया।

आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों का अल्पाहार सेविक शीला सिंह की पति घर ले जाते पकड़ गया।

 

कान्हाचट्टी प्रखंड पंचायत बकचुम्मा गांव जोरी का आंगनबाड़ी केंद्र से सेविक शीला सिंह की पति मनोज सिंह ने नवजात शिशु का पोषण आहार आंगनबाड़ी केंद्र से घर ले जाते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा।

ग्रामीणों के देखने मनोज सिंह के अंदर घबराहट आ गया। जब ग्रामीणों से बातचीत होने लगा तब मनोज सिंह बोले तुम लोग का कहां तक पहुंच है मुझे अच्छी तरह से पता है।

आप लोग को बताते चलें कि जहां एक और सरकार की बच्चों के कुपोषण को दूर करने की प्रयास किया जा रहा है वही वही कुछ स्वार्थ लोग बच्चों का निवाला छीन रहें है। इसीलिए बच्चों को सही प्रकार से अल्पाहार नहीं मिलने के कारण कुपोषण का शिकार हो जाते हैं जिससे शारीरिक मानसिक बौद्धिक सही प्रकार से विकास नहीं हो पाता है। इसीलिए ग्रामीणों ने जिला बाल विकास को आवेदन लिखकर दिया है ।

Related posts

Leave a Comment