सोमबार को अधिवक्तााओं का विरोध मार्च निकालेगा

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
राँची :संजय कुमार ‘विद्रोही,महासचिव, राँची जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि झारखण्ड स्टेट बार कॉन्सिल की आपात बैठक (21/7/22) में कोर्ट फ़ीस की अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ यह निर्णय लिया गया कि झारखण्ड के सभी अधिवक्ता दिनांक 25 जुलाई 2022 को न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखेंगे। कॉन्सिल के इस निर्णय का अनुपालन करते हुए उक्त जनविरोधी वृद्धि के ख़िलाफ़ दिनांक 25 जुलाई 2022 को हम सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखेंगे।*
*साथ ही, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 25 जुलाई को ही दिन में 1:30 बजे व्यवहार न्यायालय राँची से अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला जाएगा। इसमें अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्तागण भाग लें।*

Related posts

Leave a Comment