*मोहर्रम को लेकर मोहनपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक* 

*मोहर्रम को लेकर मोहनपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक*

*यहां हर त्योहार मिलजुलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही इसे कायम रखना है अफवाहों पर ध्यान नहीं देना*

संवाददाता अनिल कुमार(मोहनपुर): थाना परिसर में रविवार को आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने किया । बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधि व मोहर्रम कमेटी के सदस्य को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि मुहर्रम के ताजिया जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जुलूस में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक नारे नहीं लगाना है। ताकि किसी भी धर्म की भावना को ठेस नहीं पहुंचे। आगे उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए प्रेम व भाईचारे को मजबूत रखने की अपील की। साथ ही समय सीमा पर ही सभी कार्यक्रम को संपन्न कराना है। ताकि त्योहार के दिन क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में आसानी हो।

Related posts

Leave a Comment