गोमो। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तोपचांची प्रखंड के गुनघुसा पंचायत में शिविर आयोजित कर आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही साथ उन्हें सरकार की योजनाओं से जुड़े जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा शिविर के माध्यम से आमजनों की शिकायतों को ऑन स्पॉट निष्पादन भी सुनिश्चित किया गया। वहीं के कई प्रकार के परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। इस संबंध में तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार ने कहा कि प्रखंड के हर एक जरूरतमंदों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित करना राज्य सरकार व प्रखंड प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। सभी को उनके अधिकार मिले इसके लिए प्रखंड प्रशासन प्रयासरत है। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाई गई है। जिसमें कई योजनाओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है। जैसे सावित्रीबाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बुआ आवास योजना, ग्रीन राशन कार्ड एवं अंचल से जुड़े समस्या हेतु सहित अन्य योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को लाभ विनीत लाभवनित किया जा रहा है।वही अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अपने वादों के अनुसार कार्य कर रही है। सभी को सरकार के योजनाओं से लाभ लेनी चाहिए। उन्होंने प्रखंड के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह कैंप में आएं और अपनी अपनी जन समस्याओं का निपटारा करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने कहा कि इस कैंप में सभी विभाग का स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभांतित किया जा रहा है।उन्होंने प्रखंड के तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने पंचायत भवन में निर्धारित तिथि को पहुंचकर कैंप में अपनी जरूरत के अनुसार लाभ उठाएं।मौके पर मुखिया लक्ष्मी नारायण सहित ब्लॉक के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...