जमुआ प्रखण्ड के काजीमगहा के मुस्लिमों ने पेश की साम्प्रदायिक सद्भाव की मिशाल

जमुआ,प्रतिनिधि। जमुआ प्रखण्ड के काजीमगहा गांव के मुस्लिमों ने अपने हिंदू पड़ोसी की मौत के बाद उसके अर्थी को कंधा देकर स्मशान घाट तक पहुंचाया।

इतना ही नहीं सनातन धर्म के अनुसार शव यात्रा के दौरान ” राम नाम सत्य है..” का उदघोष भी किया और हिन्दू रीतिरिवाज से उनका अंतिम संस्कार भी कराया।

गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में इस तरह की सांप्रदायिक सद्भाव की कई घटनाएं पूर्व में भी देखने और सुनने को मिलती रही है। उसी कड़ी में यह मामला सामने आया हैं।

जिले के जमुआ प्रखण्ड के काजीमगहा गाँव निवासी 90 वर्षीय जागो रविदास की बुधवार को मौत हो गयी।

मृतक जागो रविदास का कोई औलाद नही है। इस बात की खबर मिलते ही गाँव के मुस्लिम युवकों ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में आगे बढ़ कर जुट गए।

Related posts

Leave a Comment