बरहरवा आरपीएफ ने शराब तस्करों के मंसूबे को किया नाकाम,ट्रैन से 15200 रु के अवैध शराब जब्त

 संवाददाता

बरहरवा: बरहरवा आरपीएफ ने अवैध शराब तस्करों के मंसूबे को फिर से मात देते हुए लगभग 15200 रुपये के अवैध शराब को ट्रैन से बरामद करने में सफलता हासिल की है,मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 4:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15658 अप (ब्रह्मपुत्र मेल) के गार्ड साइड जनरल कम्पार्टमेंट में अवैध शराब तस्करी कर ले जाया जा रहा है,सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में सीपीडीएस टीम सहायक उपनिरीक्षक आर के तिवारी, हेडकंस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल के प्रल्यांकर,कांस्टेबल समीर कुमार और आरपीएफ टीम बरहरवा सहायक उपनिरीक्षक ए.के.हंसदा और कॉन्स्टेबल सहजद अंसारी साथ मिलकर जब ट्रेन नंबर 15658 बरहरवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर –01 पर आई तो बताए गए जनरल कंपार्टमेंट–एनएफ/204056 में छापेमारी कर चेक किया गया तो देखा कि 02 प्लास्टिक के बैग,एक हैंड बैग और एक लेडी हैंड बैग सीट के नीचे पड़ा था। बैठे पैसेंजर से पूछ ताछ किया गया तो किसी ने भी अपना होना नही बताया। उसके बाद सभी बैग को खोल कर चेक किया गया तो उसमे से (1) पीले रंग के प्लास्टिक गनी बैग में 500एमएल के 50 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर (2) सफेद रंग के प्लास्टिक गनी बैग में 500एमएल के 30 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर 

(3) ग्रे रंग के हैंड बैग में 500एमएल के 25 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर और

(4) काले रंग के लेडी हैंड बैग में 750एमएल के 04 पीस मैजिक मोमेंट ग्रेन वोदका मिला। कुल 500एमएल के 105 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर  मिले,जिसकी एक केन बीयर्स की कीमत 120/–रुपए(कुल कीमत  12,600/–) हैं। 04 पीस मैजिक मोमेंट वोदका के एक पिस की कीमत 650/–रुपए (कुल कीमत 2600/–) हैं। तत्पश्चात ट्रेन से नीचे उतारकर इसे जब्त कर आरपीएफ ऑफिस बरहरवा  लाया गया एवं एक्साइज डिपार्टमेंट (उत्पाद विभाग) साहिबगंज को अग्रेषित कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उपरोक्त जब्त किए गए लिक्वर्स की अनुमानित कीमत 15,200/-हैं। ज्ञात हो कि ट्रेन के माध्यम से तस्करों द्वारा अवैध शराब तस्करी कर बिहार ले जाया जाता है,पिछले दिनों भी बरहरवा आरपीएफ ने विभिन्न ट्रेनों से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी व तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है,पुनः तस्करों के मंसूबो पर आरपीएफ ने पानी फेरने में सफलता हाशिल की है,बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधयों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment