औरंगाबाद पुलिस ने छह प्रेशर आईईडी को किया ध्वस्त, नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह

औरंगाबाद। बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का मंसूबा नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र, मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया जंगल में की गई। नक्सलियों द्वारा 6 शक्तिशाली प्रेशर आईईडी लगाया गया था जिसे सुरक्षा बलों ने सावधानी पूर्वक यथा स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक l के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार, सीआरपीएफ कोबरा-205 वाहिनी के पदाधिकारी विनीत कुमार एवं उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अन्य सशस्त्र बलों द्वारा की गई। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 205 कोबरा बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई से एक बार फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम हुई है। यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से घिरे पचरुखिया पहाड़ से छह प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया है जिसे यथा स्थान पर विनिष्ट कर दिया गया। उन्होने बताया कि बीते छह माह में 50 से अधिक प्रेसर आईईडी निष्क्रीय किया गया है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं। उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधि पर

अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा

Related posts

Leave a Comment