साहिबगंज सदर अस्पताल में व्यवस्था का आभाव बताकर हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर स्वार्थवश मरीजों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक बुलाए।

W . Alam

साहिबगंज : शनिवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में व्यवस्था का आभाव बताकर हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर स्वार्थवश मरीजों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराने को कहते है।ताजा मामला शनिवार शाम को जहां मिर्जाचौकी निवासी मनीष कुमार स्वर्णकार का पैर के घुटना फैक्चर हो गया जो उपचार के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया,जहां आपातकालीन में दिखाकर डॉक्टर ने एक्सरे कराने को कहा गया ।जिसके बाद अस्पताल में बैंडेज का सुविधा का आभाव डॉ सचिन कुमार के द्वारा बताकर मरीजों को निजी क्लिनिक में उपचार के लिए बुलाया गया।वहीं मामले को लेकर जब फोन पर जिला सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया से बात किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि सारी सुविधा उपलब्ध है।उसके बाद मरीज का भाई रवि कुमार ने खुद जिला उपायुक्त हेमंत सती से बात करके डॉ सचिन कुमार के इस रवैया के बारे में शिकायत दर्ज करवाया।वहीं तुरंत सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने इस बातों को संज्ञान में लेते हुए हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर को फोन में फटकार लगाते हुए कहा।वहीं तुरंत हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर ने देर शाम को आकर उस रोगी से स्लिप पर्ची लेकर बाहर का दबाई लिखकर चलते बने।ओर डॉक्टर ने रोगी को भर्ती होने के लिए सलाह दिए।रोगी अपने से खुद प्राइवेट दवाई दुकान से बैंडीज मंगवाया और अपने कंपाउंडर से बैंडीज को बंधवाकर अपने घर चले गए।जब की डॉक्टर का फर्ज बनता है कि रोगी को अपने से खड़ा होकर बैंडेज बंधवाते मगर डॉक्टर ऐसा नहीं समझे।कुछ दिन पहले इसी रवैया के चलते उपायुक्त हेमंत सती ने डॉक्टर सचिन कुमार को बरहेट स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया था

Related posts

Leave a Comment