पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में रविवार की रात जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष की ओर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.हुई गोलीबारी की घटना मे महादेवगंज निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार यादव एवं उनकी दो वर्षीय पुत्री प्राची कुमारी को गोली लगी है.परिजनो ने आनन-फानन मे दोनो पिता व पुत्री को घायलावस्था मे इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल मे भर्ती कराया.जहां चिकित्सक डा प्रशांत कुमार ने पिता पवन व पुत्री प्राची का इलाज प्रारंभ कर दिया. डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि पवन कुमार यादव के दाहिना पैर मे एवं उनकी पुत्री प्राची कुमारी के बांया जांघ मे गोली लगी है.वही सदर अस्पताल मे घायल पिता व पुत्री को देकने व उनका हाल जानने के लिए परिजनो व अन्य लोगो की भीडझ उमड़ पड़ी थी. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वालों में से एक अभियुक्त विकास कुमार यादव पिता श्रीभगवान यादव ग्राम महादेवगंज को गिरफ्तार कर थाना लाया.पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी कर रही है.*घटना के समय अपनी पुत्री को लेकर घर के सामने टहल रहा था घायल पवन*साहिबगंज – घायल पवन कुमार यादव ने बताया कि मै अपनी दो वर्षीय पुत्री प्राची कुमारी को लेकर घर के सामने टहल रहा था.इसी दौरान 5-6 लोग आये और गोलीबारी करने लगे.गोलीबारी मे मै और मेरी दो वर्षीय पुत्री प्राची कुमारी घायल हो गये.उन्होने कहा कि उनलोगो मे लाला यादव,गुदड़ यादव, विकास यादव एवं दो-तीन लोग शामिल थे. जिसे हम नही पहचानते है.*सीडीपीओ ने कहा*साहिबगंज -महादेवगंज मे बिति रात जमीनी विवाद को लेकर गोली मारने की घटना हुई है.घायल पवन कुमार यादव फर्द ब्यान दिया है.घटना मे शामिल चार से पांच लोगो की संलिप्तता की बात कही जा रही है.पुलिस ने एक युवक विकास यादव को गिरफ्तार किया है.मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.फरार लोगो की गिरफ्तारी के लिए संघन छापामारी कर रही है.

Related posts

Leave a Comment