पिकअप 207 वैन मछली लोड गाड़ी मारी पलटी दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक घायल

W . Alam

साहिबगंज : जिले के बोरियों थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर दरगाह के समीप 207 पिकअप वैन मछली से लोड गाड़ी अनियंत्रित होकर मारा पलटी एक की मौत,एक घायल, बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरतल्लाह स्टेट से शनिवार की रात 207 पिकअप वैन में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होकर बंगाल के फरक्का मछली लाने गए थे.रोज की तरह दूसरे दिन रविवार को बंगाल के फरक्का से मछली लेकर लौट ने के दौरान बोरियों थाना क्षेत्र के पीर दरगाह के समीप 207 पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे बेरीकेटिंग में टकराते हुए पोल में टक्कर मार दिया इस घटना में एक की मौत हो गई ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के फरक्का से 350 कुंनटल मछली लेकर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी साहिबगंज निवासी रामस्वरूप चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार चौधरी, राज नारायण चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र चौधरी, स्वर्गीय उपेंद्र चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार चौधरी मछली लेकर आ 207 पिकअप वैन में पांच लोग सवार होकर रहा था. व वीरेंद्र कुमार चौधरी चालक अपने गाड़ी चला रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर बैरिकइटिंग में टकराते हुए पल में टक्कर मार दिया जिसमें पिकअप वैन सुबह लगभग 7:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मछली रोड पर बिखर गए. इस घटना में नया टोला पुरानी साहिबगंज निवासी रामस्वरूप चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार चौधरी की मौत हो गई. इधर बोरियों पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर 207 पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आया. वहीं परिजनों को सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचकर मौत की खबर सुनकर रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है |

Related posts

Leave a Comment