वाहन चेकिंग अभियान में कार से 10 लाख रुपये बरामद

रांची के तमाड़ थानाक्षेत्र के रायडीह मोड़ के पास पुलिस ने एक कार से 10 लाख रुपये जब्त किये. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. कार रांची से जमशेदपुर जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक रांची- टाटा मार्ग पर रायडीह मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान एक कार ये दस लाख रुपये बरामद हुए. हिरासत में लिये गये शख्स का कहना है कि वह बस का मालिक है और बस की बॉडी बनवाने पैसे लेकर गैरेज जा रहा था. फिलहाल इन्कम टैक्स के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

इससे पहले गुरुवार को रांची के पिठोरिया में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 30 लाख रुपये जब्त किये. कार में तीन लोग सवार थे. रुपये को लेकर जब पुलिस ने तीनों से पूछताछ की, वे सही से जवाब नहीं दे पाये. रुपयों के संदर्भ में उनके पास कोई वैध पेपर भी नहीं थे. उधर गिरिडीह में बेंगाबाद में भी पुलिस ने एक कार से 15 लाख रुपये बरामद किये. वहां भी वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस को ये सफलता मिली.

Related posts

Leave a Comment