नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने कोटा के लिए रवाना हुए खिलाड़ी, हर्ष अजमेरा ने दी शुभकामनाएं

अपने राज्य और अपने शहर का नाम रोशन कर हजारीबाग पहुंचे : हर्ष अजमेरा।

माता-पिता ने चलना सिखाया,कोच ने खिलना सिखाया, तो वही आपने हमें नई ऊंचाई की ओर अग्रसर करना सिखाया है : खिलाड़ी

हजारीबाग बदलते वक्त के साथ हर कुछ बदल रहा है लोग अपने आप को निखारने के लिए तरह-तरह के पायदान पर स्थापित हो रहे हैं तो वहीं शहर के युवा खिलाड़ी नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए राजस्थान के कोटा जिला जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों का चयन हजारीबाग से हुआ है। पूर्व के दिनों में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सहयोग प्रदान किया था।

वहीं रविवार को खिलाड़ी कोटा के लिए जाने से पूर्व शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि शिक्षक ने हमें पढ़ना सिखाया, कोच ने खिलना सिखाया, माता-पिता ने चलना सिखाया तो वही आपने हमें नई ऊंचाई की ओर अग्रसर करना सिखाया है। हमारी ओर से आपको बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद। वही मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने राज्य और अपने शहर का नाम रोशन कर हजारीबाग पहुंचे।

आप खिलाड़ियों को सहयोग करना मेरी छोटी सी प्रयास थी आपकी जीत मेरे मन को काफी प्रसन्न करेगी। साथ ही कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को सहयोग करना हमारे समाज के लिए काफी महत्वकांक्षी हो, जो खिलाड़ी कुछ करना चाहते हैं पर सहयोग के कारण कर नहीं सकते।

कोटा जाने वाले खिलाड़ियों में राहुल कुमार,आनंद राज, विश्वजीत राज सिंह, रितेश कुमार सिंह सुमित कुमार, शिवम कुमार यादव,सिद्धार्थ राज, उदित किशोर,वैष्णवी श्री,सलोनी नयन शर्मा, राखी सिन्हा, वनिता परासर,सौम्य ऐकत शामिल है।

Related posts

Leave a Comment