बीजेपी विधायक ताला मरांडी के जेएमएम में शामिल होने की संभावना

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरियो से विधायक ताला मरांडी जेएमएम का दामन थाम सकते हैं. इसको लेकर अटकलें इसलिए तेज हो गई हैं, क्योंकि गुरुवार (28 मार्च) को उन्होंने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. बंद कमरे में दोनों के बीच देर तक बातचीत हुई. सूचना के मुताबिक ताला मरांडी ने हेमंत सोरेन के सामने राजमहल सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई.

जानकारी के मुताबिक, जिस समय दोनों के बीच बैठक चल रही थी. उस समय जेवीएम नेता प्रदीप यादव भी हेमंत के आवास पर थे. उधर, जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि ताला मरांडी समेत बीजेपी के चार विधायक जेएमएम के संपर्क में हैं, जबकि आजसू के विकास मुंडा समेत दो विधायक भी टच में हैं. जल्द ही इनको लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.

उधर, ताला मरांडी ने भी इस बात को कन्फर्म किया कि वे हेमंत सोरेन से मिले थे. उन्होंने कहा कि वे राजमहल से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, बीजेपी ने उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार नहीं समझा. टिकट की दौड़ में आगे था, फिर भी टिकट नहीं मिला.

Related posts

Leave a Comment