बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित 79.76 फीसदी छात्र हुए सफल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 (Bihar Board 12th Result 2019) का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. इसमें 79.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्‍ट एक साथ जारी हुए. परीक्षा में शामिल हुए लगभग तेरह लाख 15 हजार छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं.

आर्ट्स में कुल 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 93.02 फीसदी, साइंस में कुल 81.20 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी पास हुए हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट bsebinteredu.in, bsebbihar.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया.

साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर दो टॉपर हैं नालंदा की रोहिणी और अरवल के पवन कुमार हैं, जिन्हें 94.6 फीसदी मार्क्स मिले हैं. दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन हैं जिन्हें 94.4 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर मोहम्मद अहमद हैं जो कटिहार के रहने वाले हैं उन्हें 94.2 फीसदी अंक मिले हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 92.6 फीसदी अंकों के साथ में बेतिया की रोहिणी रानी ने टॉप किया. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 94.4 फीसदी अंकों के साथ बरबीघा (शेखपुरा) के सत्यम कुमार पहले स्थान पर रहे.

बताते चलें कि इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 7,62,153 छात्र और 5,53,198 छात्राएं शामिल थे. परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी. हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गई थी. इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था. दस से अधिक दिन मूल्यांकन कार्य चला.

Related posts

Leave a Comment