*गया से अमरेंद्र कुमार *
राम भक्तों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रामलला 22 जनवरी 2024 के दिन अयोध्या में बने भव्य दिव्य राम मंदिर में विराजने वाले हैं. देश में जोरों-शोरों के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही है. हर कोई इस दिन अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाना चाहता है, लेकिन सरकार की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा में कम लोगों के आने की अपील की जा रही है. जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच सकते, वो परेशान न हों. लोग अपने घर पर भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला को भोग लगा सकते हैं. जानें कैसे।
।..रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 के दिन 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है. इस दिन आप अपने घर पर भी रामलला की मूर्ति को भोग लगा सकते हैं. बस आपके घर रामलला की एक नई मूर्ति होनी चाहिए, अगर नहीं है तो जल्दी जाकर ले आएं।।.. रामलला के भोग के रूप में आप पान, फल, मेवा मिठाई अर्पित करें. प्राण प्रतिष्ठा के दिन आप रामलला को आटे की पंजीरी, पंचामृत और खीर का भोग जरूर लगाएं।
।..22 जनवरी 2024 पर अभिजीत मुहूर्त में रामलला की घर में बनें मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर सकते हैं. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में प्रभु राम की नई मूर्ति जरूर रखें. अभिजीत मुहूर्त नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे शुभ है. मूर्ति स्थापित करने के बाद मूर्ति में दिव्य उपस्थिति करने के मंत्र विधि पूर्वक पढ़ें.
उसके बाद मूर्ति का जलाभिषेक करें और मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद मूर्ति को एक बार फिर से जल से स्नान कराएं और फिर मूर्ति के सामने दीपक जलाकर आरती करें और भगवान को स्थापित कर दें ।।..