11 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल सूरज कुमार का अस्पताल में निधन।आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।
बडकागांव:
11 जनवरी को बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क स्थित 13 माइल के पास अज्ञात वाहन के चकमा से सडक दुर्घटना में पिपराडीह निवासी टिभर गोप के 24 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सर में चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्तश्राव होने से स्थिति गंभीर हो गई थी।सूरज को बेहतर इलाज के रांची रिम्स में भर्ती किया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में सुरज कुमार का निधन हो गया।
सूरज के निधन की खबर सुनते ही पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।पीड़ित परिवार व गुस्साए ग्रामीणों ने 14 माइल आराहरा रोड के पास कंपनी से मुआवजा व रोजगार मांग को लेकर सडक जाम कर दिया।सड़क जाम की खबर सुन कर बडकागांव अंचलाधिकारी अमित किस्कू तथा डाडीकलां थाना प्रभारी मणिलाल सिंह जाम स्थल पर पहुंचे।
एनटीपीसी के अधिकारियों ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया तथा पीड़ित परिवार से वार्ता किया। पीड़ित परिवार को एक नौकरी तथा पिता को पेंशन देने की बात पर सहमति बनी। वार्ता होने के बाद सड़क को जाम मुक्त किया गया।
एनटीपीसी के एचआर विभाग के डीजीएम मृत्युंजय वर्मा ने पीड़ित परिवार के उपेंद्र यादव, अनुज गोप से बात करके सडक जाम का निराकरण किया।
बतातें चलें कि सुरज कुमार यादव कंपनी में गार्ड का काम करता था जो घर का कमाऊं व्यक्ति था।
मौके पर नयाटांड़ मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार महतो, गोंदलपुरा मुखिया बासुदेव यादव, समाजसेवी विनोद यादव, पत्रकार उमेश कुमार दांगी, राजेश कुमार, बब्लू कुमार, गिरधारी साव, चुरामन गोप, विजय यादव आदि उपस्थित थे।