महिला निर्वस्त्र होकर 3 किमी पैदल चलकर पहुंची थाने

Women going out of the 3km walk to the police station

News Agency : राजस्थान के चूरू जिले के बीदासर में पुलिस की लापरवाही की घटना सामने आई है। यहां 28 साल की एक महिला ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो वह भी वक्त पर नहीं पहुंची। तब महिला निर्वस्त्र ही 3 किमी दूर थाने के लिए चल पड़ी। वह 45 मिनट तक भीड़भाड़ वाले राज्य मार्ग नंबर 20 पर इसी हाल में चलती रही।चूरू जिले में एक महिला ससुराल वालोें की प्रताड़ना से तंग आकर निर्वस्त्र हालत में तीन किलोमीटर दूर थाने के लिए निकल गई। पुलिस ने सड़क के सभी सीसीटीवी फुटेज डिलीट करा दिए और इसका वीडियो बनाने वाले युवक को भी हिरासत में लेकर वीडियो डिलीट करा दिया। चूरू के बीदासर गांव की यह महिला अपने सुसरालवालों से परेशान थी। थाने पहुंचने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसका सुसराल वालों से झगडा हो गया तो उन्होंने उसके कपडेे फाड़ दिए। ऐसे में वह निर्वस्त्र हालत में ही थाने में शिकायत के लिए चल पडी। उसके घर से थाना करीब तीन किलोमीटर दूर है। रास्ते में कुछ महिलाओं ने उसे रोककर कपडा डालने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं मानी और ऐसे ही चलती रही। इस बीच किसी ने पुलिस रेंज आईजी को सूचना दी, लेकिन तब तक महिला थाने के नजदीक पहुंच चुकी थी। रेंज आईजी के निर्देश पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसे कपड़ा डालकर थाने ले आए। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर उसके ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा, प्रताड़ना और लज्जा भंग की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूछताछ में सामने आया कि पीड़िता का अपनी सास और जेठानी के साथ घरेलू कामकाज और कपड़ों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार महिला कुछ माह से बीदासर में रह रही है। सास और जेठानी से किसी बात को लेकर हुई अनबन के कारण निर्वस्त्र होकर घर से निकली थी। मामले की जांच करवाई जा रही है।उधर, पुलिस ने अलवर सामूहिक दुष्कर्म में पति-पत्नी के साथ दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सबक लेते हुए तत्काल पीड़िता के निर्वस्त्र फोटो, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज डिलीट करवा दिए। साथ ही इस घटना से जुड़ी कोई भी फुटेज या फोटो-वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Related posts

Leave a Comment