दीप नारायण सिंह ने विद्युत महाप्रबंधक से मिलकर बिजली से संबंधित समस्याओं की समाधान की मांग की।

गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जदयू का प्रतिनिधि मंडल विद्युत महाप्रबंधक धनबाद हरेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर सोहनाद गांव में 100 के.वी. के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने एवं गोमो के मंसूरी मुहल्ला में बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि पूर्वी टुंडी क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी हुई कि उक्मा पंचायत के सोहनाद गांव में 100 के.वी.का ट्रांसफार्मर लगभग 15 दिनों से जला हुआ है। जिसके कारण गांव में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से गांव में हाथी आने का भय लोगों में बना रहता है। विषय की गंभीरता को देखते हुए यथाशीघ्र 100 के.वी. के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया 100 के.वी. का ट्रांसफार्मर सोहनाद गांव में लगाया जाए। साथ ही साथ गोमो मंसूरी मुहल्ला में बिजली तार, बिजली पोल एवं 200 के.वी. ट्रांसफार्मर की मांग की ताकि गांव में बिजली आपूर्ति अच्छी ढंग से हो सके। श्री सिंह के मांग पर विद्युत महाप्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने को कहा।प्रतिनिधि मंडल में जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, नुनु लाल साव, अकरम , शिव लाल हेम्ब्रम, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment