राजनीतिक संवाददाता द्वारा
पटना :चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार फिर से एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं। इन बयानों पर जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके(प्रशांत किशोर) बारे में सवाल मत पूछिए, वो कुछ भी बोलते रहते हैं।
एएनआई से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “आप कृपा करके मुझसे उनके(प्रशांत किशोर) बारे में मत पूछिए। उस आदमी का नाम क्यों लेते हैं, वो ऐसे ही बोलता रहता है। अपनी पब्लिसिटी के लिए रोज बोलता रहता है। किसी जमाने में हम उसे बहुत मानते थे और अभी उसका मन करता है बोलने का तो बोलते रहे।”
नीतीश कुमार ने आगे कहा, “वो युवा है, कुछ भी बोलता है। उसका जिक्र मत कीजिए। कुछ लोगों की मैंने इज्जत की लेकिन मेरा अपमान हुआ है। छोड़िए इन सब बातों को।”
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार(19 अक्टूबर) को दावा किया था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अभी भी भाजपा के संपर्क में बने हुए हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह एनडीए के साथ जा सकते हैं। इसी से जुड़े सवाल पर नीतीश कुमार से जब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उस आदमी का नाम मत लीजिए, और उसपर न ही मुझसे कोई सवाल कीजिए। वो युवा हैं, कुछ भी बोलते रहते हैं।
प्रशांत किशोर भले ही दावा कर रहे हों कि नीतीश कुमार आगे फिर भाजपा के साथ जा सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो जीवनभर भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने बीजेपी (BJP) का नाम लिए बिना ही इशारों में कहा था कि जीवन भर कभी उन लोगों के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा था कि वो जहां हैं वहीं से बिहार और देश की तरक्की के लिए काम करेंगे।
बता दें कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जनसुराज यात्रा पर हैं। इसके साथ ही अपनी यात्रा में वो जदयू पर भी निशाना साधते रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया था कि बिहार में किसानों को गरीब बना दिया गया।