अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

व्यूरो
गुवाहाटी : अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास एक सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। गुवाहाटी के रक्षा पीआरओ ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेजी गई। दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा नहीं है। इस बारे में आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
गुवाहाटी के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:40 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने बताया, “दुर्घटनास्थल सड़क से जुड़ा नहीं है। एक रेस्क्यू टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। अन्य सभी विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है।”
तवांग इलाके में भी हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश: इससे पहले 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में ही सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर तवांग इलाके में उड़ान के दौरान क्रैश हुआ था। इस घटना में हेलिकॉप्टर के एक पायलट की मौत हुई थी। हादसे में मरने वाले पायलट की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव के रूप में हुई थी। सेना की ओर से कहा गया था कि रूटीन उड़ान के दौरान यह घटना सुबह 10 बजे हुई थी। भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल मामले की जांच की जाएगी।

Indian Army Helicopter crashed near Tawang area in Arunachal Pradesh, pilot  lost his life | अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना का हेलीकॉफ्टर  'चीता' क्रैश, लेफ्टिनेंट कर्नल ...

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटना: वहीं, मंगलवार को केदारनाथ में भी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ था। जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया था।
स्‍थानीय लोगों के मुताबिक, हेल‍िकॉप्‍टर में ब्‍लास्‍ट हुआ था और इसके बाद तेज आवाज के साथ आग का गोला बन जमीन पर गिर गया था। शरुआती आकलन के मुताब‍िक माना जा रहा है क‍ि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ है। हादसे के वक्‍त इलाके में घना कोहरा था।

Related posts

Leave a Comment