प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका।

तोपचांची प्रखंड अंतर्गत जी टी रोड़ पावापुर से चौरा पट्टी तक करीब साढ़े चार किलोमीटर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। मेटल के जगह पर सिर्फ हाफ इंची गिट्टी और डस्ट देकर सड़क बनाया जा रहा है। मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार और मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार पांडे से पूछने पर उन्होंने बताया कि गांव वालों ने हम लोगों को सूचना दिया की ठिकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में डस्ट और हाफ इंची मिलाकर काम किया जा रहा है। मैं और मुखिया जी साथ आए तो देखा कि वास्तव में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमिता बरती जा रही है। हाल ही का बना सड़क कई जगह पर क्रेक कर गया है। सड़क पर सिर्फ डस्ट और हाफ इंची पत्थर दिखाई दे रहे थे। मुझे ग्रामीणों ने बताया कि एक हाइवा मेटल से साढ़े चार किलोमीटर सड़क बनाया जा रहा है। मैं इसकी शिकायत विभाग के अफसरों को देकर सड़क निर्माण कार्य की जांच करवाऊंगा। वहीं सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठिकेदार के आदमी से सड़क निर्माण कार्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया।मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment